प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए इंडिया टुडे समूह को नॉमिनेट किया था. जिसके बाद इंडिया टुडे समूह ने सफाईगिरी समिट और सफाईगिरी अवॉर्ड 2015 की शुरुआत की. सफाईगिरी अवॉर्ड के तहत 13 वर्गों में सफाई के क्षेत्र में शानदार काम करनेवाले लोगों या संस्थानों को पुरस्कार दिया जाएगा. विजेताओं का फैसला वरिष्ठ लोगों की एक ज्यूरी करेगी.
इंडिया टुडे ने केयर टुडे नाम से एक पहल की है जो साफ टॉयलेट के लिए काम कर रही है. इस मुहिम में आप कैसे मदद कर सकते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें.
इंडिया टुडे समूह अपने सभी प्रकाशनों के द्वारा स्वच्छता के लिए अच्छा काम करने वाले नायकों की पहचान कर उनकी कहानी जनता तक पहुंचा रहा है. समूह प्रिंट और टीवी माध्यम में विज्ञापनों के जरिए स्वच्छता अभियान के लिए जागरुकता फैला रहा है. इतना ही नहीं हमारे बेहद मशहूर कार्यक्रम सो सॉरी का एक एपिसोड भी स्वच्छता अभियान पर केंद्रित था जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.