मेरी पसंद हैं नरेंद्र मोदी, अगर..
नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सत्ता की हैट्रिक लगा ली है. इस बात की उम्‍मीद लोगों को पहले से थी. गुजरात फतह के बाद अब वे प्रधानमंत्री पद की कुर्सी के और निकट आ गए हैं- चाहे आप उसे पसंद करें या नहीं. मोदी को ऐसा क्‍या करना चाहिए, जिससे वे आपकी नजर में प्रधानमंत्री पद के बेहतर दावेदार हो जाएं?
  • कुल संख्‍या 1, (100%)
    चाहे जो हो, वे ही मेरे प्रधानमंत्री होंगे
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मैं मोदी पर अपना निर्णय 12 माह बाद देना चाहूंगा. इसके बाद ही मैं उन्‍हें 'अवसर' दे सकता हूं.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मैं उन्‍हें प्रधानमंत्री के बाद दूसरे प्रमुख के तौर पर देखना चाहूंगा. ठीक वैसे ही, जैसे एनडीए के शासनकाल में लालकृष्‍ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी के बाद 'नंबर-2' थे.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मैं मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कभी स्‍वीकार नहीं करूंगा.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    उन्‍हें भू-राजनीतिक और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध पर बेहतर समझ विकसित करनी चाहिए.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मोदी को 6 से 12 महीने बाद मुख्‍यमंत्री का पद त्‍यागकर भारत-भ्रमण करना चाहिए, जिससे वे लोगों से जुड़ सकें.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मोदी को अर्थव्‍यवस्‍था, राजनीतिक एवं सामा‍जिक मोर्चे पर भारत के भविष्‍य के बारे में अपना नजरिया पेश करना चाहिए.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    उन्‍हें बीजेपी के अतिरिक्‍त एनडीए के कम से कम 10 पार्टियों द्वारा खुलेआम स्‍वीकार किया जाना चाहिए.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    पार्टी के भीतर एवं बाहर, उन्‍हें आम राय बनाने की क्षमता साबित करनी चाहिए.
  • कुल संख्‍या 0, (0%)
    मोदी को गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के लिए मुसलमानों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.
* इस सर्वे में दो पार्ट है और दोनों के लिए अलग-अलग प्रतिशत तय किए गए हैं. सवाल 1 से लेकर 8 तक की गणना 100 प्रतिशत में होगी. सवाल 9 एवं 10 के लिए अलग मापदंड तय किए गए है इसलिए इसकी गणना अलग से 100 प्रतिशत में होगी.
विस्‍तार से जानें

हैट्रिक के बाद जनता-जनार्दन को नरेंद्र मोदी का नमन

Narendra Modi

गुजरात विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार परचम लहराने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश की जनता सब समझती है.

राहुल-मोदी के बीच होगा 2014 का सुपरहिट मुकाबला!

Narendra Modi

गुजरात में नरेंद्र मोदी ने अपनी 'हैट्रिक' जीत का परचम लहराया तो एनडीए में उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने की मांग बढ़ गई. वहीं कांग्रेस के कुछ नेता राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने की पहले ही मांग कर चुके हैं.