'आतंकवाद के खिलाफ जंग' के विशेषज्ञों का पैनल
इंडिया टुडे ग्रुप शुरू कर रहा है 'आतंकवाद के खिलाफ जंग' के विशेषज्ञों का पैनल.
इस पैनल में शामिल लोग अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. ये लोग मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद उठे सुरक्षा, रक्षा, खुफिया सूचना और विदेश नीति से संबंधित आपके सवालों का जवाब देंगे. आप अपने सवालों और शंकओं का निवारण इन क्षेत्रों के बेहतरीन जानकारों से कर सकते हैं. हम उम्‍मीद करते हैं कि हमारी इस कोशिश से एक बौद्धिक चर्चा को प्रोत्‍साहन मिलेगा और हमारे साथ मिलकर आप सब ने आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए जो शपथ ली है, उसे जीतने में मदद मिलेगी. इस तरह से हम उस समाधान के एक कदम और करीब पहुंचेंगे, जो हमारे लिए जरूरी बदलाव लाएगा.
विदेश नीति विशेषज्ञ
ललित मानसिंह, पूर्व विदेश सचिव और अमेरिका में रह चुके भारत के पूर्व राजदूत.
सवाल पूछें »
रक्षा विशेषज्ञ
एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) कपिल काक, वर्तमान में दिल्‍ली की संस्‍था 'सेंटर फॉर एयर पावर स्‍टडीज' के सह निदेशक हैं. चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ के सलाहकार भी रह चुके हैं.
सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ
ब्रिगेडियर गुरमीत कंवल (सेवानिवृत्त), दिल्‍ली स्थित संस्‍था 'सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्‍टडीज' के निदेशक हैं और 'इंडियन आर्मी: विजन 2020' नामक पुस्‍तक के लेखक हैं.
सवाल पूछें »
सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधी मसले के विशेषज्ञ
डॉ. बी रमन, रॉ के पूर्व अतिरिक्‍त सचिव, इन्‍होंने रॉ के आतंकवाद निरोधी प्रभाग का नेतृत्‍व किया है, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्‍य रह चुके हैं और कई किताबें भी लिखी हैं जिनमें से उनकी हालिया किताब 'टेरेरिज्‍म इन इंडिया: यसटरडे, टुडे एंड टुमौरो' है.
सवाल पूछें »