Safaigiri Awards 2015 | Speakers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के बाद 'इंडिया टुडे ग्रुप' ने 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015' की शुरुआत की. इसके तहत 13 विभिन्न वर्गों में शानदार काम करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को उनके कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश में पहली बार स्वच्छता अब एक मुहिम बन गई है.''
'सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स' का मंच मौलिक कार्यों में लगे देशभर के सफाई चैंपियंस की प्रशंसा करता है. हमारा प्रयास स्वच्छता चैंपियंस की पहचान कराना और उनके उदाहरण से भारत को प्रेरित करना है.

विजेता

सफाईगीरी अवॉर्ड्स: फोटो एलबम

सिंगेथॉन में थिरके कदम