Safaigiri Awards 2015 | Programme
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के बाद 'इंडिया टुडे ग्रुप' ने 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015' की शुरुआत की. इसके तहत 13 विभिन्न वर्गों में शानदार काम करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को उनके कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश में पहली बार स्वच्छता अब एक मुहिम बन गई है.''
'सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स' का मंच मौलिक कार्यों में लगे देशभर के सफाई चैंपियंस की प्रशंसा करता है. हमारा प्रयास स्वच्छता चैंपियंस की पहचान कराना और उनके उदाहरण से भारत को प्रेरित करना है.

इंडिया टु़डे सफाईगीरी समिट और अवार्ड्स, 2 अक्टूबर, 2015

दरबार हॉल, ताज पैलेस होटल, नई दिल्ली
  • 13:25 - 13:30 hrs परिचय
  • 13:30 - 13:45 hrs स्वागत भाषण
    अरुण पुरी, चेयरमैन और एडिटर इन चीफ, इंडिया टुडे ग्रुप
  • 13:45 - 14:00 hrs : इंडिया टु़डे सफाईगीरी गान का लोकार्पण
  • 13:55 - 14:00 hrs : ब्रेक
  • 14:00 - 14:40 hrs : दलेर मेंहदी से बातचीत के बाद गार्बेज गुरु और टॉयलेट टाइटन वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 14:40 - 14:50 hrs : ब्रेक
  • 14:50 - 15:40 hrs : उदित नारायण से बातचीत के बाद टेक आइकॉन और वाटर वॉरीयर वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 15:40 - 15:50 hrs : ब्रेक
  • 15:50 - 16:20 hrs : पापोन से बातचीत के बाद कम्यूनिटी मोबलाइजर वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 16:20 - 16:25 hrs : ब्रेक
  • 16:25 - 17:10 hrs : कैलाश खेर से बातचीत के बाद सबसे स्वच्छ पार्क और सबसे स्वच्छ बाजार वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 17:10 - 17:20 hrs : रेकिट से संक्षिप्त बातचीत
  • 17:10 - 18:00 hrs : मुमताज महल में टी ब्रेक
  • 18:00 - 18:30 hrs : हंसराज हंस से बातचीत के बाद सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन और कॉरपोरेट ट्रेलब्लेजर वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 18:30 - 18:45 hrs : राजू की सफाईगीरी
  • 18:45 - 19:20 hrs : सोनू निगम से बातचीत के बाद सबसे स्वच्छ घाट और सबसे स्वच्छ स्मारक वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 19:20 - 19:30 hrs : ब्रेक
  • 19:30 - 20:15 hrs : शान से बातचीत के बाद सबसे स्वच्छ बीच टाउन और सबसे स्वच्छ धार्मिक शहर वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
  • 20:15 - 20:30 hrs : ब्रेक
  • 20:30 - 21:30 hrs : भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफाईगीरी पर अभिभाषण और पुरस्कार वितरण
  • 21:30 hrs : डिनर

सफाईगीरी अवॉर्ड्स: फोटो एलबम

सिंगेथॉन में थिरके कदम