प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के बाद 'इंडिया टुडे ग्रुप' ने 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015' की शुरुआत की. इसके तहत 13 विभिन्न वर्गों में शानदार काम करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को उनके कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''देश में पहली बार स्वच्छता अब एक मुहिम बन गई है.''
'सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स' का मंच मौलिक कार्यों में लगे देशभर के सफाई चैंपियंस की प्रशंसा करता है. हमारा प्रयास स्वच्छता चैंपियंस की पहचान कराना और उनके उदाहरण से भारत को प्रेरित करना है.
विजेता
कम्यूनिटी मोबलाइजर
विजेता का नाम: नदिया जिला, पश्चिम बंगाल
नदिया के पूर्व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉक्टर पीबी सलीम ने अक्टूबर 2013 में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में ‘सबर शौचागार’ (सभी के लिए शौचालय) कार्यक्रम की शुरुआत की थी. आधिकारिक तौर पर शुरू किए जाने के 18 महीने के भीतर जिला प्रशासन यहां 3,55,609 शौचालय बनाने में कामयाब रहा. अब तकरीबन 51.6 लाख लोग इन शौचालयों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 30 अप्रैल 2015 को नदिया जिले को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त घोषित किया गया.
कॉरपोरेट ट्रेलब्लेजर
विजेता का नाम: पीरामल फाउंडेशन
सर्वजल परियोजना वंचित तबके के लोगों को अपनी विकेंद्रीकृत जल प्रबंधन व्यवस्था के जरिए कम पैसों में सुरक्षित पेयजल मुहैया कराती है. इस व्यवस्था में पानी के एटीएम भी शामिल हैं. सर्वजल परियोजना 12 राज्यों में 300 जगहों पर काम कर रही है और 3,00,000 लोगों को पानी उपलब्ध करा रही है.
गार्बेज गुरु
विजेता का नाम: मैलहेम इकोस
पिछले 20 साल में देश भर में मैलहेम की 323 इकाइयां 2,23,912 टन कचरे का संशोधन कर उससे 1.47 करोड़ घनमीटर बायो गैस पैदा कर चुकी है. इससे करीब 6,625 टन एलपीजी की बचत हुई है और 1,40,750 टन कार्बन उत्सर्जन को घटाया जा सका है.
टेक आइकॉन
विजेता का नाम: आर. वासुदेवन
पर्यावरण अनुकूल ‘प्लास्टिक कोलतार सड़क तकनीक’ को पेटेंट करवाया, इसमें प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाता है. ये सड़कें कोलतार से निर्मित सड़कों की तुलना में तीन गुना अधिक टिकाऊ होती हैं. इससे केवल कचरे का प्रबंधन ही नहीं होता, बल्कि करोड़ों रुपये की बचत भी होती है.
टॉयलेट टाइटन
विजेता का नाम:ईआरएएम सॉल्यूशन
स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शी मौलिकता ‘ई-शौचालय’ के लिए. भारत का पहला सार्वजनिक इलेक्ट्रॉनिक शौचालय, ये स्व-फ्लश शौचालय हैं और इन्हें रिमोट कंट्रोल के साथ ही रिमोट क्लीन भी किया जा सकता है. भारत के 18 राज्यों में 1,200 से अधिक ई-शौचालय इकाइयां और 200 मल प्रशोधन संयंत्र स्थापित किए गए हैं. ई-शौचालय प्रत्येक उपयोग के बाद सेंसर की मदद से बहुत कम पानी का इस्तेमाल कर स्वतः फ्लश करता है.
वाटर वॉरीयर
विजेता का नाम:नांदी फाउंडेशन
नांदी कम्युनिटी वॉटर सर्विसेज (एनसीडब्ल्यूएस) ने पानी के वितरण का एक टिकाऊ और विकेंद्रित मॉडल ईजाद किया, जिसे कईयों ने अपनाया. रोज पीने लायक साफ पानी के लिए मामूली-सी कीमत चुकानी पड़ती है. इससे एक कदम और आगे बढ़कर एनसीडब्ल्यूएस अब दूर-दराज के गांवों में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों के साथ भागीदारी भी कर रहा है. नांदी कम्युनिटी वाटर सर्विसेज तक अब 30 लाख से अधिक लोगों की पहुंच है.
सबसे स्वच्छ मंदिर का शहर
विजेता का नाम: तिरुपति
जगह की कमी के बावजूद मंदिर के शहर तिरुपति में रोजाना 75,000 तीर्थयात्रियों का आगमन होता है. तिरुपति नगर निगम न केवल इन पर्यटकों की देखभाल में सक्षम है, बल्कि इससे यहां रहने वाले 3,75,000 निवासी भी खुश हैं.
सबसे स्वच्छ घाट
विजेता का नाम:अस्सी घाट, वाराणसी
वाराणसी में गंगा नदी के पौराणिक घाटों में से एक अस्सी घाट को तीन महीने के भीतर सुलभ इंटरनेशनल व्यापक सफाई अभियान चलाकर उसके मूल स्वरूप में ले आया. यह काम सुलभ के राष्ट्रीय सलाहकार बी.एन. चतुर्वेदी के निर्देशन में हुआ. आज अस्सी घाट बनारस के स्वच्छतम सार्वजनिक स्थलों में एक है.
भारत का सबसे स्वच्छ स्मारक
विजेता का नाम:विक्टोरिया मेमोरियल
हर साल मेमोरियल के संग्रहालय और बगीचे को देखने के लिए औसतन 21.5 लाख लोग पहुंचते हैं. फिर भी विक्टोरिया मेमोरियल एकदम साफ-सुथरा और व्यवस्थित रहता है. इस तरह यह देश में बाकी स्मारकों के लिए एक मॉडल बन सकता है.
भारत का सबसे स्वच्छ बाजार
विजेता का नाम:कनॉट प्लेस
अंग्रेजों के जमाने का बेमिसाल वास्तुशिल्प वाला यह बाजार भारत में सबसे साफ-सुथरा बाजार है, जबकि यहां प्रति दिन करीब 10 लाख लोग पहुंचते हैं.
भारत का सबसे स्वच्छ पार्क
विजेता का नाम: रॉक गार्डन
रॉक गार्डन को सभी पार्कों में सबसे साफ-सुथरा पाया गया. रॉक गार्डन में रोजाना आने वाले लोगों की औसत संख्या तीन से चार हजार के बीच है, जो दिल्ली के लोदी गार्डन में आने वाले लोगों की संख्या के दोगुने से भी ज्यादा है.
भारत का सबसे स्वच्छ समुद्र तट
विजेता का नाम: हैवलॉक द्वीप, अंडमान-निकोबार
हैवलॉक द्वीप का समुद्र तट, खासकर राधानगर बीच पूरी तरह प्लास्टिक से मुक्त और साफ-सुथरा होकर सैलानियों का स्वागत करता है. राधानगर बीच पर सार्वजनिक शौचालय, हर 50 मीटर पर है, रद्दी की टोकरियां और सफाईकर्मी हैं, जो हर सुबह अच्छी तरह बीच की सफाई करते हैं.
देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन
विजेता का नाम:गंगटोक
गंगटोक निगर निगम के आयुक्त सी.पी. ढकाल की निगरानी में वहां स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सफाई का नब्बे फीसदी हिस्सा तो इस हिल स्टेशन पर प्लास्टिक पर पाबंदी लगाकर हासिल किया गया है. सैलानियों को यहां अब एक साफ-सुथरी घूमने की जगह मिलती है.
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s.
Categorie: Cleanest Beach Town
Winner Name: Sonia Rai Henriques
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s.
Categorie: Cleanest Beach Town
Winner Name: Sonia Rai Henriques
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s.
Categorie: Cleanest Beach Town
Winner Name: Sonia Rai Henriques
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s.